कमेटी ने मांगे सुझाव
विश्वविद्यालय . वेतनमान पुनरीक्षण का मामला यूजीसी ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के नये वेतन पुनरीक्षण के लिए कमेटी का गठन किया है. उक्त कमेटी ने शिक्षकों से 30 सितंबर तक 150 शब्दों में सुझाव मांगा है रांची :केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय शिक्षकों के नये वेतनमान […]
विश्वविद्यालय . वेतनमान पुनरीक्षण का मामला
यूजीसी ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के नये वेतन पुनरीक्षण के लिए कमेटी का गठन किया है. उक्त कमेटी ने शिक्षकों से 30 सितंबर तक 150 शब्दों में सुझाव मांगा है
रांची :केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय शिक्षकों के नये वेतनमान पुनरीक्षण के लिए कमेटी का गठन किया है.
यह कमेटी मेहनताना अौर सेवा शर्तों की वर्तमान संरचना के परीक्षण के साथ अपने पूर्व निर्णय संबंधी क्रियान्वयन का भी पुनरीक्षण करेगी. इसके अलावा कमेटी उच्च शिक्षा की समग्र गुणवत्ता, शोध आदि में सुधार लाने के संबंध में भी अपनी अनुशंसा करेगी. इसे देखते हुए कमेटी ने शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, प्रतिष्ठित शिक्षाविद व जन साधारण से उनके सुझाव मांगे हैं. सुझाव 150 शब्दों में 30 सितंबर तक देना है.
यूजीसी के सचिव डॉ जसपाल एस संधु ने बताया कि सुझाव संयुक्त सचिव (वेतनमान) यूजीसी कक्ष संख्या 219, बहादुरशाह जफर मार्ग, नयी दिल्ली 110002 के पते पर भेज सकते हैं. इसके अलावा सुझाव को अॉनलाइन भी भेजा जा सकता है.उसमें कोई भी व्यक्तिगत शिकायत शामिल नहीं करना है.