राज्य सरकार फेल: अन्नपूर्णा

रांची : पूर्व मंत्री व राजद उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास सत्ता के घमंड में बौखला गये हैं. इसी कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. राज्य में सरकार फेल है और जनता परेशान है. मुख्यमंत्री को कोडरमा की जनता को यह बताना चाहिए की जब से झारखंड बना है, तब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 8:12 AM
रांची : पूर्व मंत्री व राजद उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास सत्ता के घमंड में बौखला गये हैं. इसी कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. राज्य में सरकार फेल है और जनता परेशान है. मुख्यमंत्री को कोडरमा की जनता को यह बताना चाहिए की जब से झारखंड बना है, तब से किस पार्टी या गठबंधन की सरकार सबसे ज्यादा दिनों तक रही है. यदि मुख्यमंत्री की नजर से कोडरमा विकास से अछूता है, तो इसके लिए भाजपा जिम्मेवार है.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री बने डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद श्री दास को कोडरमा की याद आयी है. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को होटल शिवालिक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री कोडरमा की जनता को माइका के ऑक्शन का सब्जबाग दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री को यह जानकारी रखनी चाहिए की माइका महत्वपूर्ण धातु में आता है़ साथ ही यह क्षेत्र सेंचुरी फाॅरेस्ट में आता है. ऐसे में माइका का ऑक्शन कैसे होगा, इसका खुलासा भी करना चाहिए.
राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ. इसका सबसे बड़ा केंद्र कोडरमा था. जांच में कोडरमा के जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी घोटाले में संलिप्त पाये गये.
कोडरमा को छोड़ घोटाले में संलिप्त सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई हुई, जबकि कोडरमा के उपायुक्त की अनुशंसा के बाद भी कोडरमा के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री व वरीय पुलिस अधिकारी की संलिप्तता के मामले में त्यागपत्र देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version