सलाह: प्रशिक्षण कार्यक्रम में अिधकािरयों से बोले सरयू राय, खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सफलता प्रशासन पर निर्भर
रांची: मंत्री सरयू राय ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सफलता पूरी तरह सामान्य प्रशासन पर निर्भर है. जमीनी स्तर पर यह प्रशासन पर ही निर्भर है और इसका केंद्र बिंदु उपायुक्त व उनका कार्यालय हैं. उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक मशीन से राशन बांटने के काम को सफल बनाने में भी उपायुक्तों को महत्वपूर्ण […]
रांची: मंत्री सरयू राय ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सफलता पूरी तरह सामान्य प्रशासन पर निर्भर है. जमीनी स्तर पर यह प्रशासन पर ही निर्भर है और इसका केंद्र बिंदु उपायुक्त व उनका कार्यालय हैं. उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक मशीन से राशन बांटने के काम को सफल बनाने में भी उपायुक्तों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.
श्री राय ने कहा कि विभाग ने पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर तैयार कर लिया है. इसे वैधानिक सुझावों के साथ संपुष्ट करने के लिए विधि विभाग के पास भेजा जा रहा है. इसके बाद नये सिरे से अधिकारियों को वैधानिक अधिकार मिल जायेंगे, ताकि लाभुकों को सही समय पर उचित मात्रा में राशन दिलायी जा सके. बीच में जो हेराफेरी हो जा रही है, उसे भी रोका जा सके. श्री राय ने कहा कि आपूर्ति शृंखला प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एजेंसी का चयन भी हो चुका है. अब इसके माध्यम से एफसीआइ गोदाम से लेकर राज्य खाद्य निगम के गोदाम तक तथा वहां से डीलरों तक राशन पहुंचाने की यात्रा को कवर किया जायेगा. यानी पूरी व्यवस्था कंप्यूटरीकृत होगी.
अगले चरण में प्रखंड स्तर पर होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम : श्री राय ने कहा कि राशन कार्डों के अंकीकरण का काम पूरा हो गया है. लाभुकों को सही समय व मात्रा में अनाज मिले, इसके लिए बायोमीट्रिक मशीन लगाने का काम अगले माह से शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि अगले चरण में प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाये जायेंगे. इसमें संबंधित अफसरों व राशन दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उपायुक्तों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. उपायुक्तों को बताया गया कि राज्य में अगस्त से अक्तूबर माह के बीच तीन चरण में राशन वितरण व्यवस्था को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत किया जायेगा. जहां इंटरनेट की सुविधा है वहां पूरी तरह ऑनलाइन, जहां नेटवर्क की पूर्ण उपलब्धता नहीं है वहां आंशिक रूप से ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों तथा जहां नेटवर्क की सुविधा बिल्कुल नहीं है, वहां ऑफ लाइन संचालन व्यवस्था से अनाज का वितरण किया जायेगा.
शिवानी कोड़ा, सौरभ सरकार और प्रदीप सिंह ने दिया प्रशिक्षण : प्रतिभागियों का स्वागत विशेष सचिव रवि रंजन ने किया. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने विषय की जानकारी दी. एनआइसी की शिवानी कोड़ा तथा विजनटेक के सौरभ सरकार व प्रदीप सिंह ने प्रशिक्षण दिया. धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव आलोक त्रिवेदी ने किया.
अगस्त से बायोमीट्रिक मशीन से राशन का वितरण
राज्य में अगस्त माह से चरण वार बायोमीट्रिक सिस्टम वाली मशीनों से राशन का वितरण शुरू हो जायेगा. पहले चरण में रांची, खूंटी, हजारीबाग, चतरा तथा जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों में, गढ़वा जिले के 14 प्रखंड, सरायकेला जिले के सात प्रखंड तथा पाकुड़ के चार प्रखंड में मशीनों से राशन का वितरण किया जायेगा. दूसरे चरण में सितंबर से कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, साहेबगंज, बोकारो, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, गुमला व सिमडेगा में तथा तीसरे चरण में अक्तूबर माह से पलामू, लातेहार, प सिंहभूम, दुमका, देवघर व गोड्डा जिले में इस प्रणाली से राशन वितरण किया जायेगा़
सरयू राय, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री