ताला मरांडी ने कार्यकर्ताअों का बढ़ाया उत्साह, कहा कार्यकर्ताअों के बल पर बनी केंद्र व राज्य में सरकार

हटिया: हटिया मंडल भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को नंदन पैलेस में हुआ. उदघाटन प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी उपस्थित थे. श्री मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताअों के बल पर ही आज केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 1:15 AM
हटिया: हटिया मंडल भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को नंदन पैलेस में हुआ. उदघाटन प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी उपस्थित थे. श्री मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताअों के बल पर ही आज केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनी है.

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. जिसे गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता कर रहे हैं. मरांडी ने कहा कि पहले कार्यकर्ता हैं उसके बाद सरकार है. मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताअों को सम्मान मिलता है. वे भी एक कार्यकर्ता थे व आज कार्यकर्ताअों के बल पर ही मंत्री हैं. कार्यकर्ताअों का मान-सम्मान रखना पार्टी की जिम्मेवारी है.


उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा किये जा रहे विकास को देख कर विपक्षी पार्टी की हवा निकल गयी है. जिससे राज्य में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है. लेकिन जनता सब समझ रही है. एक वर्ष में रघुवर सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी. वर्षों से लंबित स्थानीयता नीति को लागू किया. जिससे यहां के बेरोजगार युवकों को नौकरी मिल सकेगी.

सम्मेलन को हटिया विधायक नवीन जायसवाल, सांसद रामटहल चौधरी, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, अखिलेश्वर नाथ मिश्रा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन केके गुप्ता ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष मिश्रा ने की. मौके पर पंकज वर्मा, अरुण पांडेय, अजय वर्मा, संजय सोनी, विजय गोस्वामी, रंजन चौहान, दिनेश सिंह, राजकुमार मेहता, गणेश साहू, फिरोज खान, दीपक राम, अनूप उरांव, पार्षद वासुदेव टोप्पो, सविता लिंडा, अर्चना सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version