पौधरोपण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की सरकार की सराहना, कहा पौधरोपण को बढ़ावा देना अच्छी शुरुआत

नामकुम:भारतीय जनता पार्टी महिला मोरचा की प्रदेश महासचिव आरती सिंह की अगुवाई में कुटियातु में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी व विधायक रामकुमार पाहन भी शामिल हुए. पौधरोपण किया व ग्रामीणों के बीच फलदार पौधे भी बांटे. मौके पर ताला मरांडी ने कहा कि झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 1:16 AM
नामकुम:भारतीय जनता पार्टी महिला मोरचा की प्रदेश महासचिव आरती सिंह की अगुवाई में कुटियातु में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी व विधायक रामकुमार पाहन भी शामिल हुए. पौधरोपण किया व ग्रामीणों के बीच फलदार पौधे भी बांटे.

मौके पर ताला मरांडी ने कहा कि झारखंड सकारात्मक दिशा में विकास कर रहा है. यहां न सिर्फ व्यापार के लिए अच्छा माहौल बना है बल्कि पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण को बढ़ावा देकर सरकार ने एक अच्छी शुरुआत भी की है. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए उठाये जा रहे कदम स्वागत योग्य है.

इस कार्य में सबके सहयोग की आवश्यकता है. झारखंड में जंगल राष्ट्रीय औसत से कम है. जिसकी भरपाई जंगल का घनत्व बढ़ा कर व रिहाइशी इलाकों में पौधरोपण कर ही संभव है. कार्यक्रम में भाजपा महिला मोरचा की उपाध्यक्ष काजल प्रधान, रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष रंधीर चौधरी, प्रमोद सिंह, मुखिया शारदा टोप्पो, दिलीप साहू, रूपलक्ष्मी मुंडा, अनुराधा देवी, पूनम बैठा, लहरू महतो, मालती देवी, सविता देवी, निर्मला देवी, राजू साहू, रामस्वरूप बैठा, सुनीता देवी सहित महिला समिति की सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version