विस सत्र: आज मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, सदन में गरमायेंगे कई मुद्दे, स्थानीयता व पुलिस कार्रवाई पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
रांची: विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन (25 जुलाई) काफी हंगामेदार होने की संभावना है. इस दौरान सदन में स्थानीय नीति और हाल के दिनों में पुलिस की कार्रवाई जैसे मुद्दे उठेंगे. इन मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के सभी दल अपनी-अपनी धार तेज करने में जुटे हुए हैं. हालांकि, […]
रांची: विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन (25 जुलाई) काफी हंगामेदार होने की संभावना है. इस दौरान सदन में स्थानीय नीति और हाल के दिनों में पुलिस की कार्रवाई जैसे मुद्दे उठेंगे. इन मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के सभी दल अपनी-अपनी धार तेज करने में जुटे हुए हैं. हालांकि, विपक्ष के तेवर देखते हुए सरकार ने भी अपनी रणनीति बनायी है.
स्थानीय नीति के मुद्दे पर झामुमो, झाविमो और कांग्रेस सड़क पर काफी आंदोलन कर चुके हैं. अब वे इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. सदन के अंदर स्थानीयता को लेकर सरकार से जवाब मांगा जा सकता है. सरकार की सहयोगी दल आजसू पार्टी भी स्थानीय नीति पर सवाल उठा चुकी है. ऐसे में संभव है कि आजसू पार्टी भी यह मुद्दा उठायेगी. वहीं सत्ता पक्ष के कुछ विधायक भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
रूपेश स्वांसी की मौत भी बनेगी मुद्दा : हाल के दिनों में पुलिस के काम के तरीके पर भी अंगुलियां उठी हैं. बुंडू में नाबालिग रूपेश स्वांसी की पुलिस हिरासत में मौत काे भी विपक्ष ने मुद्दा बनाया है. पुलिस जुर्म के नाम पर विपक्ष सदन में सरकार से किचकिच कर सकता है. इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सदन के अंदर विपक्ष अड़ने के मूड में है. वहीं, धनबाद में इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की आत्महत्या का मामला भी तूल पकड़ सकता है. हालांकि, सरकार के स्तर पर उमेश कच्छप मामले में कार्रवाई हुई है. भूमि अधिग्रहण और डोभा निर्माण पर भी विपक्ष के तीखे सवाल होंगे. डोभा निर्माण में अनियमितता और बच्चों की मौत का मसला सदन के अंदर आ सकता है.
मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी
सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चली, तो इस छोटे से सत्र में दूसरे दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा. सरकार की नीतियों और राज्य के महत्व से जुड़े सवाल विधायक पूछ पायेंगे. सरकार सोमवार को वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. अनुपूरक बजट पर दूसरी पाली में दो दिन चर्चा होगी. 26 और 27 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है.