करेंट लगने से बिजली विभाग के क्रेन ऑपरेटर की मौत
गुरुद्वारा के समीप नया ट्रांसफरमर लगाने के क्रम में बिजली विभाग के क्रेन ऑपरेटर (मैन डेज कर्मी ) मुकेश यादव पिता अर्जुन यादव (गांव कैरो थाना मधुबन ,सोनाराय थाढ़ी नन्हिडीह देवघर )की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी़ घटना शाम साढ़े चार बजे के बाद की है . मुकेश यादव विभागीय गाड़ी से स्टोर […]
गुरुद्वारा के समीप नया ट्रांसफरमर लगाने के क्रम में बिजली विभाग के क्रेन ऑपरेटर (मैन डेज कर्मी ) मुकेश यादव पिता अर्जुन यादव (गांव कैरो थाना मधुबन ,सोनाराय थाढ़ी नन्हिडीह देवघर )की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी़ घटना शाम साढ़े चार बजे के बाद की है . मुकेश यादव विभागीय गाड़ी से स्टोर से ट्रांसफारमर लेकर आये थे अौर इसी दौरान क्रेन से उसके उतारने की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसी क्रम में क्रेन का बूम 11 केवी तार में सट गया. जिससे गाड़ी में करेंट आ गया और उसकी मौत हो गयी. विभागीय लोगों ने कहा कि कनीय विद्युत अभियंता सहित अन्य ट्रांसफारमर उतारने के लिए जगह देखने गये थे.
इसी क्रम में उन्होंने ट्रांसफारमर उतारने का काम शुरू कर दिया . जिससे वे इसकी चपेट में आ गये.मालूम हो कि इस दौरान बिजली की आपूर्ति बंद नहीं थी . उधर स्थानीय लोगों ने कहा कि करेंट लगने के बाद अन्य बिजली मिस्त्री वहां से भाग गये थे . जबकि विभाग के अधिकारी ने कहा कि सभी लोग उसी स्थल पर थे . इस घटना की सूचना सुखदेवनगर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंची और शव को पंचनामा के लिए भेज दिया .मंगलवार को सुबह उनका शव दे दिया जायेगा.जिसके बाद उसे देवघर भेज दिया जायेगा .
उधर करेंट लगने की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. जिसके बाद से उनका रो -रो कर बुरा हाल था . इस घटना के कारण रातू रोड फीडर से बिजली शाम 4.40 से 6.25 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गविभागीय जांच शुरू कर दी गयी है घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. इसमें दो कार्यपालक अभियंता को रखा गया है. उधर विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि मैन डेज कर्मी होने के कारण उनका सामूहिक बीमा हुआ था. जिसके तहत उन्हें बीमा की राशि सहित अन्य कुछ दिया जायेगा .