300 किमी पैदल चल कर सीएम से मिलने पहुंचे अमोई के ग्रामीण

रांची: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में अमोइ गांव के लोगों ने सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. विधायक ने बताया कि अमोइ गांव के लोग आठ दिन पैदल चल कर लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्यमंत्री से मिलने रांची आये हैं. ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 12:48 AM
रांची: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में अमोइ गांव के लोगों ने सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. विधायक ने बताया कि अमोइ गांव के लोग आठ दिन पैदल चल कर लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्यमंत्री से मिलने रांची आये हैं.

ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया कि अमोइ के प्रधानी गांव को नगर परिषद मिहिजाम से अलग कर किसी भी नजदीकी ग्राम पंचायत से जोड़ दिया जाये. ग्रामीणों को इस नगर परिषद का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो सारे ग्रामीण बंगाल की ओर पलायन कर जायेंगे.

मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद ग्रामीणों ने विधायक इरफान अंसारी के प्रति आभार जताया. मौके पर गांव के प्रधान रमेश मरांडी, सुंदर हेम्ब्रोम, रजन टुडू, जलेश्वर टुडू, निमाय मिर्धा, राकेश मरांडी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version