गर्व करें कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़े हैं : सीपी सिंह

रांची. भाजपा रांची महानगर की ओर से हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आजसू, कांग्रेस समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भाजपा में शामिल होनेवाले लोगों को पौधा देकर स्वागत किया. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 12:49 AM
रांची. भाजपा रांची महानगर की ओर से हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आजसू, कांग्रेस समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भाजपा में शामिल होनेवाले लोगों को पौधा देकर स्वागत किया.

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है. इसके संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश में एक निशान, एक विधान व एक संविधान की मांग को लेकर गिरफ्तार हुए. जेल में ही इनकी मृत्यु हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों के लिए गर्व की बात है कि वे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बन रहे हैं. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह ने किया.
मुझे झामुमो की बैशाखी नहीं चाहिए: अमर बाउरी
रांची. भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि देश में दलितों के नाम पर साजिश के तहत राजनीतिक हो रही है. विपक्षी दल इसे राजनीतिक मुद्दा बना कर चुनाव में लाभ लेने का हथकंडा अपना रहे हैं. श्री बाउरी ने कहा कि मुझे झामुमो के बैशाखी की जरूरत नहीं है. श्रावणी मेला का उद्घाटन मैंने और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने साथ मिल कर किया था.

Next Article

Exit mobile version