राजभवन में नहीं बनाया जायेगा हिरण पार्क
रांची : राजभवन परिसर में हिरण पार्क बनाने का प्रस्ताव था. इसके लिए वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया था. इस प्रस्ताव को सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने खारिज कर दिया है. राजभवन चाहता था कि उनके परिसर में एक हिरण पार्क का निर्माण हो. इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ राजभवन के अधिकारियों […]
रांची : राजभवन परिसर में हिरण पार्क बनाने का प्रस्ताव था. इसके लिए वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया था. इस प्रस्ताव को सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने खारिज कर दिया है. राजभवन चाहता था कि उनके परिसर में एक हिरण पार्क का निर्माण हो. इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ राजभवन के अधिकारियों की बात हुई थी. वन विभाग के संयुक्त सचिव ने हिरण पार्क से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव बनाकर सेंट्रल जू ऑथोरिटी को 16 जून 2016 को भेजा था. इसकी रिपोर्ट वन प्रमंडल, रांची ने तैयार करवायी थी.
ऑथोरिटी ने झारखंड के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन (पीसीसीएफ) प्रदीप कुमार को सूचित किया है कि राजभवन परिसर में हिरण पार्क संभव नहीं है. ऑथोरिटी के सदस्य सचिव डॉ डीएन सिंह ने बताया कि 2.75 एकड़ में पार्क का निर्माण होना है., जबकि पार्क के निर्माण के लिए कम से कम पांच हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए. इस कारण राजभवन परिसर में हिरण पार्क नहीं बनाया जा सकता है.
62 एकड़ में है राजभवन परिसर:
राजभवन परिसर 62 एकड़ में फैला है. इसमें 10 एकड़ आड्रे हाउस का व शेष करीब 52 एकड़ परिसर राजभवन का है. 1931 में इसका निर्माण सात लाख रुपये की लागत से हुआ था.