रांची:रांची महिला कॉलेज व जमशेदपुर महिला कॉलेज को डिम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलेगा. दोनों कॉलेजों का प्रस्ताव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला था, जिसे स्टेट हाइयर एजुकेशन काउंसिल की बैठक में रखा गया. काउंसिल ने दोनों कॉलेजों को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.
कॉलेज को विवि का दर्जा देने की आगे की प्रक्रिया ैके पूर्व इस बात की जांच की जायेगी कि कॉलेज इसके लिए आवश्यक मापदंड को पूरा करता है या नहीं. कॉलेज के पास विवि का दर्जा प्राप्त करने के लिए निर्धारित भूमि उपलब्ध है या नहीं. इसके अलावा अन्य संसाधनों की भी जांच की जायेगी.
रांची महिला कॉलेज व जमशेदपुर महिला कॉलेज को फिलहाल आॅटोनोमस कॉलेज का दर्जा प्राप्त है. स्टेट हाइयर एजुकेशन काउंसिल के बैठक में रांची कॉलेज को विवि में अपग्रेड करने के लिए राशि देने को स्वीकृति दी गयी.अपग्रेडेशन के लिए रांची कॉलेज को केंद्र सरकार से 16.5 करोड़ रुपये व राज्य सरकार की ओर से 11 करोड़ रुपये मिलेंगे. राशि मिलने के साथ कॉलेज के अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हो जायेगा. स्टेट हाइयर एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया. केंद्र सरकार ने रिसर्च इनोवेशन प्लान के लिए राज्य को 120 करोड़ रुपये देने की सहमति दी है. इसके लिए सभी विवि को रिसर्च, इनोवेशन व गुणवत्ता सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा गया, जिससे केंद्र सरकार से इसके लिए राशि की मांग की जा सके.