झारखंड के मुख्यमंत्री ने दिया बिहार के मुख्यमंत्री को धन्यवाद
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बिहार से राज्य के पुराने राजस्व नक्शों की पहली खेप मिलने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि उनके सहयोग से ही यह पुराना मसला हल हो सका है. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया […]
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बिहार से राज्य के पुराने राजस्व नक्शों की पहली खेप मिलने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि उनके सहयोग से ही यह पुराना मसला हल हो सका है.
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज केंद्रीय गृहमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके सहयोग और हस्तक्षेप से ही राज्य को अपने इलाके के पुराने राजस्व नक्शे आज मिलने प्रारंभ हो गये हैं.
इस मामले पर 27 जून को यहां हुई अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में चर्चा हुई थी और केंद्रीय गृहमंत्री के हस्तक्षेप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यथाशीघ्र यह नक्शे झारखंड को लौटा देने का वादा किया था.
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2000 में बिहार से अलग होने के बाद से ही यह विवाद जारी था और झारखंड को अपने पुराने राजस्व नक्शे नहीं मिल सके थे. आज राज्य के अधिकारी इन नक्शों की पहली खेप लेकर बिहार से यहां पहुंचे जिसका स्वागत राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउडी ने किया.