रांची: हरमू इलाके कई इलाकों में मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक करीब 12 घंटे बिजली गुल रही. वहीं कई इलाकों में सात घंटों तक बिजली कटी रही. इस वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इतनी लंबी अवधि तक बिजली गुल होने से घरों में लगा इनवर्टर भी जवाब दे गया. वहीं रोजमर्रा के अन्य काम भी प्रभावित हुए. इन इलाकों में हरमू सब-स्टेशन के 11 केवी अोल्ड हरमू फीडर से बिजली की सप्लाई की जाती है.
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात करीब ड़ेढ बजे हरमू स्थित भाजपा कार्यालय के समीप बीएसएनएल की अोर से केबल बिछाने के लिए ड्रिलिंग की जा रही थी. इसी दौरान बिजली का अंडरग्राउंड केबल कट गया अौर कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी. इसके बाद से ही हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रिवर साइड, एलआईजी क्वार्टर सहित अन्य इलाके अंधेरे में डूब गये.
ज्यादातर इलाकों में सुबह 10 बजे तक आ गयी थी बजली : विभाग के अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे तक ज्यादातर इलाकों में बिजली बहाल कर दी गयी थी, जबकि रिवर साइड, एलआईजी क्वार्टर इलाके में दोपहर एक बजे के बाद बिजली बहाल हुई. दरअसल, मंगलवार रात कटे बिजली के केबल की मरम्मत के लिए इन इलाकों की बिजली काटी गयी थी.
वहीं, विभाग के अधिकारी ने कहा कि विभाग की ओर से बीएसएनएल के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उन्होंने बताया कि रांची के कई अन्य इलाकों में स्थानीय स्तर पर आयी खराबी को दूर करने के लिए थोड़ी देर के लिए बिजली काटी गयी थी.
राज्य में 327 मेगावाट बिजली का उत्पादन
राज्य में बुधवार को 327 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. पतरातू के दस नंबर यूनिट से 61 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ. वहीं तेनुघाट के दो नंबर यूनिट से 186 मेगावाट, सीपीपी 26, इनलैंड से 54 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य इलाके से 646 मेगावाट बिजली की उपलब्धता थी. राज्य के सभी इलाकों में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.