हड़िया-दारू पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्त की गला काट कर हत्या
पिठोरिया: थाना क्षेत्र के पिठोरिया चौक के निकट रामटहल मुंडा के घर के पास राजू नायक नामक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या चाकू से पेट व गला काट कर की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है […]
पिठोरिया: थाना क्षेत्र के पिठोरिया चौक के निकट रामटहल मुंडा के घर के पास राजू नायक नामक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या चाकू से पेट व गला काट कर की गयी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजू नायक (35 वर्ष) 27 जुलाई को दोस्तों के साथ अपनी बहन के घर करगे गांव गया था. शाम को वह अपने घर सुतियांबे लौट आया. फिर उन्हीं दोस्तों के साथ अपनी मारुति 800 (बीआर14एच/9381) से रामटहल मुंडा के घर गया. वहां सभी ने देर रात तक हड़िया-दारू पी. इसी दौरान किसी बात को लेकर राजू नायक का अपने दोस्तों से विवाद हो गया व दोस्तों ने चाकू से पेट व गला काट कर उसकी हत्या कर दी. इस संबंध में राजू नायक की पत्नी सुनीता देवी ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में बासुदेव मुंडा (पिता महावीर मुंडा), मंगरू नायक (पिता सोमरा नायक), अभय बैठा (पिता नंदू बैठा), रामटहल मुंडा पिता (स्व लालू मुंडा), गहनू मुंडा व कृष्णा मुंडा (दोनों के पिता रामटहल मुंडा) पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.