धौनी की आमदनी घटी पर टैक्स देने में अव्वल
रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की सालाना आमदनी 86 करोड़ से घटकर 78 करोड़ रुपये हो गयी है. उनकी आमदनी में आठ करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं आयकर के रूप में उन्होंने 18 करोड़ रुपये दिये. पूर्व की तुलना में चार करोड़ रुपये वह […]
रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की सालाना आमदनी 86 करोड़ से घटकर 78 करोड़ रुपये हो गयी है. उनकी आमदनी में आठ करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं आयकर के रूप में उन्होंने 18 करोड़ रुपये दिये. पूर्व की तुलना में चार करोड़ रुपये वह कम आयकर दे रहे हैं. हालांकि अब भी धौनी राज्य में व्यक्तिगत करदाताओं की सूची में सबसे ऊपर हैं.
वर्ष 2013-14 में धौनी की सालाना कमाई 83 करोड़ थी : वर्ष 2013-14 में धौनी की सालाना कमाई 83 करोड़ रुपये थी. वर्ष 2014-15 में उनकी कमाई 83 करोड़ रुपये से बढ़ कर 86 करोड़ रुपये हो गयी. हालांकि वर्ष 2015-16 में उनकी कमाई 86 करोड़ से घट कर 78 करोड़ हो गयी. कमाई कम होने की वजह से उन्होंने आयकर का भुगतान भी कम किया. वर्ष 2013-14 में उन्होंने अपनी कमाई पर 22 करोड़ रुपये आयकर का भुगतान किया था. वर्ष 2014-15 मेें आमदनी में वृद्धि के बावजूद उन्होंने आयकर के रूप में 22 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया था.
आमदनी बढ़ने के बावजूद टैक्स में वृद्धि नहीं होने के कारण सरकारी बांड खरीदना बताया जाता है. वर्ष 2015-16 में 2014-15 के मुकाबले आमदनी में गिरावट की वजह से उन्होंने करीब 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया. अर्थात पहले के मुकाबले आयकर के रूप में करीब चार करोड़ रुपये कम का भुगतान किया.