वीवीआइपी एरिया में ढाई घंटे बिजली गुल

रांची: अपर बाजार फीडर से मंगलवार को दिन के 11.20 से 1.50 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही . इस अवधि में महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड, निर्वाचन आयोग कार्यालय, जज कॉलोनी सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. इधर, रातू सब-स्टेशन के मांडर फीडर से मखमंदरों में तार टूट जाने से दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

रांची: अपर बाजार फीडर से मंगलवार को दिन के 11.20 से 1.50 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही . इस अवधि में महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड, निर्वाचन आयोग कार्यालय, जज कॉलोनी सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली.

इधर, रातू सब-स्टेशन के मांडर फीडर से मखमंदरों में तार टूट जाने से दिन के सवा बारह से ढाई बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. इस कारण मांडर सहित कई इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. उधर, शाम में लोड शेडिंग के कारण शाम साढ़े सात से आठ बजे तक व रातू फीडर से रात आठ से नौ बजे तक आपूर्ति बंद रही.

नामकुम ग्रिड से भी शाम में कई सब-स्टेशनों को बिजली कटौती करने का निर्देश दिया गया. 33 केवी कांके सब-स्टेशन से मंगलवार को दिन के 12 से दो बजे तक आपूर्ति बंद रही. इस अवधि में 33 केवी के नये ब्रेकर को लगाने का काम किया गया. इस अवधि में कांके, रिनपास, बोड़ेया,अरसंडे, पिठौरिया, सुकरहुटू, एदलहातू, ठाकुरगांव सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पायी.

Next Article

Exit mobile version