किसानों को किया गया सम्मानित
रांची: बीज उत्पादन करनेवाली कंपनी बायर क्रॉप साइंस ने मंगलवार को राजधानी में बेहतर उत्पादन करनेवाले किसानों को सम्मानित किया. समारोह के मुख्य अतिथि बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरपी सिंह रतन ने कहा कि झारखंड के किसान बहुत इनोवेटिव हैं. वे तकनीक को बहुत तेजी से अपनाते हैं. इस कारण यहां के किसानों […]
रांची: बीज उत्पादन करनेवाली कंपनी बायर क्रॉप साइंस ने मंगलवार को राजधानी में बेहतर उत्पादन करनेवाले किसानों को सम्मानित किया. समारोह के मुख्य अतिथि बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरपी सिंह रतन ने कहा कि झारखंड के किसान बहुत इनोवेटिव हैं. वे तकनीक को बहुत तेजी से अपनाते हैं.
इस कारण यहां के किसानों ने हाइब्रिड धान को बहुत तेजी से अपना लिया है. यहां के किसानों ने हाइब्रिड धान का प्रयोग कर 40 से 42 क्विंटल प्रति एकड़ तक धान उत्पादन किया है. बीएयू के चीफ साइंटिस्ट डॉ डीएन सिंह ने कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा को पूरा करने के लिए खाद्यान्न का उत्पादन जरूरी है.
कंपनी के राष्ट्रीय प्रमुख श्रीनिवास ने कहा कि कंपनी किसानों को प्रोत्साहित करने का हर संभव प्रयास करती है. इस मौके पर कंपनी के जीएम इस्ट राजेंद्र प्रसाद, सैयद इमाम, अरुण सोनी, कुलवंत किशोर, डॉ पीएन सिंह आदि मौजूद थे.