छात्राओं को नहीं मिली किताबें, लैंप व पोशाक
रांची: राज्य के कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं के बीच नि:शुल्क किताब, पोशाक व सोलर लैंप का वितरण नहीं हो सका. पिछली सरकार ने इसकी घोषणा की थी. सरकार ने बिटिया वर्ष के तहत इस योजना की शुरुआत की थी. किताब व पोशाक के साथ छात्राओं को नि:शुल्क सोलर लैंप देने का निर्णय […]
रांची: राज्य के कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं के बीच नि:शुल्क किताब, पोशाक व सोलर लैंप का वितरण नहीं हो सका. पिछली सरकार ने इसकी घोषणा की थी. सरकार ने बिटिया वर्ष के तहत इस योजना की शुरुआत की थी. किताब व पोशाक के साथ छात्राओं को नि:शुल्क सोलर लैंप देने का निर्णय लिया गया था.
वित्तीय वर्ष 2012-13 में इसके लिए राज्य के जिला शिक्षा पदाधिकारी से छात्राओं के नाम मांगे गये थे. राज्य भर से लगभग ढ़ाई लाख-छात्राओं को नि:शुल्क पोशाक, किताब व सोलर लैंप मिलना था. इसके लिए बजट में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. पांच करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत भी की गयी थी.
पोशाक मिलने की संभावना कम
वित्तीय वर्ष 2012-13 गुजर जाने के बाद भी छात्राओं को न तो पोशाक मिली और न ही किताब. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक बार फिर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं के नाम मांगे हैं. शैक्षणिक सत्र 2013-14 शुरू हुए लगभग तीन माह बीतने को हैं. इसके बाद विभाग की ओर से नाम मांगे गये हैं. ऐसे में इस वर्ष भी छात्रओं को नि:शुल्क किताब व पोशाक मिलेगी, इसकी संभावना कम ही है.