चिटफंड कंपनी के एजेंट ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के फिरदौस नगर निवासी चिट फंड कंपनी के एजेंट मो हसनैन ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उनका शव कमरे के एसबेस्टस के सहारे रस्सी से लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 12:19 AM

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के फिरदौस नगर निवासी चिट फंड कंपनी के एजेंट मो हसनैन ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उनका शव कमरे के एसबेस्टस के सहारे रस्सी से लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर मृतक की पत्नी रेशमा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

परिजनों के अनुसार मो हसनैन चिटफंड कंपनी विश्वामित्र इंडिया परिवार में एजेंट के रूप में काम करते थे. कंपनी का ऑफिस ओवरब्रिज के निकट था, लेकिन करीब छह महीने पूर्व कंपनी का ऑफिस बंद हो चुका था. इस वजह से मो हसनैन को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था.
उन्होंने खुद और कई लोगों के करीब 10 लाख रुपये ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में कंपनी में निवेश किया था. लोग रुपये लौटाने के लिए माे हसनैन के पास तगादा करते थे. शुक्रवार की सुबह मो हसनैन ने एक अखबार में देखा कि चिट फंड कंपनी विश्वामित्र इंडिया परिवार के आॅफिस में सीबीआइ ने छापा मारा है. इस दाैरान उसकी पत्नी ने चाय बना कर पीने के लिए भी दी. इसके बाद पत्नी घर में स्थित किराना दुकान खोलने के लिए चली गयी. थोड़ी देर बाद मो हसनैन ने अपनी पत्नी से कहा कि वह अपनी बहन से मिल कर आ रहा है. इसके बाद उन्होंने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मो हसनैन ने क्यों आत्महत्या की, यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि मो हसनैन की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मेरे पति का आॅफिस पिछले छह माह से बंद था. उनकी नौकरी छूट चुकी थी. वह आर्थिक तंगी से परेशान थे. इसी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Next Article

Exit mobile version