नाली की समस्या पर लोगों ने किया हंगामा
रांची : बांधगाड़ी, दीपाटोली में शुक्रवार को मुहल्ले के लोगों ने नाली की समस्या को लेकर हंगामा किया. लोगों ने कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम को बुलाया और समस्या से अवगत कराया. इसी मुहल्ले में विधायक का आवास भी है, इसलिए लोगों को गुस्सा ज्यादा था. नाली का सही से निर्माण नहीं हाेने से […]
रांची : बांधगाड़ी, दीपाटोली में शुक्रवार को मुहल्ले के लोगों ने नाली की समस्या को लेकर हंगामा किया. लोगों ने कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम को बुलाया और समस्या से अवगत कराया. इसी मुहल्ले में विधायक का आवास भी है, इसलिए लोगों को गुस्सा ज्यादा था. नाली का सही से निर्माण नहीं हाेने से घरों का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे लोगों को निकलना दूभर हो जाता है. विधायक डॉ जीतू चरण ने बताया कि शनिवार को नगर निगम के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को बुलाया है.