अिभयान शुरू होते ही ऑटो चालकों में हड़कंप
रांची : राजधानी के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को बिना परमिट वाले ऑटो चेकिंग की गयी. अिभयान शुरू होते ही ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया. कई ऑटो वाले सवारियों को गंतव्य से काफी पहले ही उतार कर भाग रहे थे. पूछने पर कहते कि कि आगे चेकिंग चल रही है. ऑटो चालकों के इस […]
रांची : राजधानी के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को बिना परमिट वाले ऑटो चेकिंग की गयी. अिभयान शुरू होते ही ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया. कई ऑटो वाले सवारियों को गंतव्य से काफी पहले ही उतार कर भाग रहे थे. पूछने पर कहते कि कि आगे चेकिंग चल रही है. ऑटो चालकों के इस व्यवहार से आम लोगों को काफी परेशानी भी हुई.
यातायात पुलिस का यह चेकिंग अभियान बिरसा चौक, सिरमटोली चौक (मुंडा चौक), जेल चौक व रातू रोड के न्यू मार्केट के पास चला. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो जगन्नाथपुर, कोतवाली, लालपुर व गाेंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी लगे हुए थे.
जुर्माना भी वसूला गया
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो के मुताबिक चेकिंग के दौरान कुल 62 ऑटो पकड़े गये़ इनमें से 31 ऑटो से 84़, 800 रुपये जुर्माना वसूला गया़ जबकि 31 ऑटो को जब्त किया गया है़ उनमेें से दो ऑटो ऐसे हैं, जिनके पास परमिट नहीं है परंतु उन्होंने अपने ऑटो को हरे रंग से रंगवा लिया है़ ऐसे में इन दोनों ऑटो मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़