इधर आदेश मिला, उधर कार्रवाई शुरू

सख्ती. उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश, बगैर परमिटवाले ऑटो रोकें उपायुक्त ने शुक्रवार को राजधानी में बिना परमिट के चल रहे ऑटो को रोकने का निर्देश िदया. इसके बाद से ही शहर में बिना परमिट चल हरे ऑटो की चेकिंग भी शुरू हो गयी. रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 12:29 AM

सख्ती. उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश, बगैर परमिटवाले ऑटो रोकें

उपायुक्त ने शुक्रवार को राजधानी में बिना परमिट के चल रहे ऑटो को रोकने का निर्देश िदया. इसके बाद से ही शहर में बिना परमिट चल हरे ऑटो की चेकिंग भी शुरू हो गयी.
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में यातायात और सड़क सुरक्षा के मसले पर बैठक यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में जितने भी ऑटो बिना परमिट के चल रहे हैं, उन पर रोक लगायी जाये. साथ ही प्रेशर हॉर्न बजाने वालों से भी जुर्माना वसूला जाये.
उपायुक्त ने अधिकारियों को ट्रैफिक पोस्ट पर लगे सिग्नल को दुरुस्त करने और चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आये दिन शहर में जाम की स्थिति बन जाती है, इसके लिए स्कूल बसों व रिक्शा के परिचालन के लिए रूट चार्ट बनायें. सड़कों पर दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए डीसी ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया.
प्रेशर हॉर्न लगा कर चलने वाले वाहन चालकों पर भी लगेगा जुर्माना
उपायुक्त ने राजधानी में यातायात और सड़क सुरक्षा काे लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
सिग्नल दुरुस्त करने और चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे
लगाने का भी िदया निर्देश
अधिकारियों ने दिये सुझाव
बैठक में यातायात उपाधीक्षक ने सुझाव दिया कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सकता है. बैठक में जिला स्तर के सारे अधिकारी व एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल थे.
62 ऑटो पकड़े गये अिभयान के दौरान, 31 को पुलिस ने किया जब्त
84 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ िदया गया शेष 31 ऑटो को
02 ऑटो मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की हो रही तैयारी
अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को यातायात िवभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्त तथा शहर में ऑटो परमिट की जांच करते पुिलसकर्मी.

Next Article

Exit mobile version