बिना डीएसपी बने रिटायर हो जायेंगे पुलिस मुख्यालय के सार्जेंट मेजर किशोर चंद्रा
Advertisement
नियमावली के फेर में फंसी डीएसपी में प्रोन्नति
बिना डीएसपी बने रिटायर हो जायेंगे पुलिस मुख्यालय के सार्जेंट मेजर किशोर चंद्रा सार्जेंट मेजर व इंस्पेक्टर रैंक के 47 अफसरों को मिलनी है प्रोन्नति रांची : नियमावली में संशोधन करने में विलंब होने के कारण सार्जेंट मेजर और इंस्पेक्टर रैंक के 47 पुलिस अफसरों को डीएसपी रैंक में प्रोन्नति नहीं मिल रही है. प्रोन्नति […]
सार्जेंट मेजर व इंस्पेक्टर रैंक के 47 अफसरों को मिलनी है प्रोन्नति
रांची : नियमावली में संशोधन करने में विलंब होने के कारण सार्जेंट मेजर और इंस्पेक्टर रैंक के 47 पुलिस अफसरों को डीएसपी रैंक में प्रोन्नति नहीं मिल रही है. प्रोन्नति का मामला करीब सात माह से लंबित है. इसका सबसे अधिक खामियाजा पुलिस मुख्यालय के सार्जेंट मेजर किशोर चंद्र को भुगतना पड़ेगा. 31 जुलाई को वह बिना डीएसपी बने इसी रैंक में सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
इस बीच पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने जेपीएससी के अध्यक्ष, गृह सचिव और डीजीपी को पत्र लिख कर तुरंत प्रोन्नति देने का आग्रह किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने करीब सात माह पहले प्रोन्नति से संबंधित संचिका गृह विभाग के पास भेजी थी, लेकिन जेपीएससी ने यह कह कर प्रोन्नति देने में असमर्थता जतायी कि सरकार ने जो 55 साल की उम्र सीमा की बाध्यता खत्म करने का फैसला लिया है, उसे प्रोन्नति नियमावली में समायोजित नहीं किया गया है.
एसोसिएशन ने जब इस बारे में गृह विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, तो बताया गया कि अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इसलिए इसे नियमावली में समावेशित माना जा सकता है. एसोसिएशन ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस तकनीकी गड़बड़ी को दूर कर प्रोन्नति की प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement