एजेंट को मिलता था 15 प्रतिशत कमीशन
छापेमारी में जब्त किये गये दस्तावेज की जांच से मिली जानकारी 81 ठिकानों पर हुई छापेमारी समाप्त रांची : राज्य में चलनेवाली चिट फंड कंपनियां अपने एजेंटों को नया निवेशक लाने पर 15 प्रतिशत कमीशन देती थीं. इस कमीशन को स्पाॅट कमीशन के नाम से जाना जाता था. सीबीआइ द्वारा गुरुवार को शुरू हुई छापेमारी […]
छापेमारी में जब्त किये गये दस्तावेज की जांच से मिली जानकारी
81 ठिकानों पर हुई छापेमारी समाप्त
रांची : राज्य में चलनेवाली चिट फंड कंपनियां अपने एजेंटों को नया निवेशक लाने पर 15 प्रतिशत कमीशन देती थीं. इस कमीशन को स्पाॅट कमीशन के नाम से जाना जाता था. सीबीआइ द्वारा गुरुवार को शुरू हुई छापेमारी में जब्त किये गये दस्तावेज की जांच से उक्त जानकारी मिली है. गुरुवार को शुरू हुई छापामारी शुक्रवार को दोपहर में समाप्त हो गयी. इसके साथ ही सीबीआइ ने चिट फंड घोटाले के एक दूसरे मामले में सिर्फ राजमहल में छापामारी शुरू कर दी है.
गुरुवार से चल रही छह राज्यों के 81 ठिकानों पर छापेमारी शुक्रवार को समाप्त हो गयी. छापेमारी के दौरान चिट फंड कंपनियों के दस्तावेज और कंप्यूटरों के हार्ड डिस्क जब्त किये गये. छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिली है कि चिट फंड कंपनियां अपने एजेंटों को स्पाॅट कमीशन के नाम पर भी पैसे देती थी. किसी एजेंट द्वारा नया निवेशक लाये जाने पर उसे स्पाट कमीशन दिया जाता था. इसके तहत निवेशक द्वारा निवेश की जानेवाली रकम में से 15 प्रतिशत काट कर एजेंट को तत्काल दे दिया जाता था. चिट फंड कंपनियों में से कुछ ने तो एक मुश्त निवेश करनेवाले के लिए जो प्रमाण पत्र दिया है, उसमें यह लिखा कि निवेशक के लिए उसे बतौर कर्ज यह रकम दी है. निवेशक की रकम 10-15 किस्तों में उसे लौटा दी जायेगी. गुरुवार को शुरू हुई छापामारी समाप्त होने के बाद सीबीआइ ने एक अन्य मामले में राजमहल में चिट फंड कंपनियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. देर रात तक इसके समाप्त हो जाने की संभावना है. इन ठिकानोें को राज्य पुलिस द्वारा शुरू की गयी जांच के दौरान सील कर दिया गया था.