एकादशी पर आज होगा विशेष अनुष्ठान
रांची : श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन होगा. अर्चक सत्यनारायण गौतम व जगन्नाथ ने बताया कि सावन में कामिका एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन शनि व रोहिणी नक्षत्र के मेल से यह दिन अमृत सिद्ध प्राप्त करने का योग्य है. इस दिन स्मरण […]
रांची : श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन होगा. अर्चक सत्यनारायण गौतम व जगन्नाथ ने बताया कि सावन में कामिका एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन शनि व रोहिणी नक्षत्र के मेल से यह दिन अमृत सिद्ध प्राप्त करने का योग्य है. इस दिन स्मरण मात्र से फल मिलता है. एकादशी के दिन लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना का महत्व है. एकादशी से पूर्व शुक्रवार को श्रीदेवी,
भूमिदेवी, सुदर्शन भगवान व श्रीनिवास भगवान की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह पांच बजे भगवान के विश्व रूप का दर्शन कराया गया. यजमान के रूप में अभिषेक अग्रवाल शामिल हुए. अर्चक सत्यनारायण गौतम, जगन्नाथ व गोपेश आचार्य ने संपन्न कराया. मौके पर रामअवतार नारसरिया, सुशील लोहिया, प्रदीप नारसरिया, राजेश सुल्तानिया, अनूप अग्रवाल, एन रामास्वामी, रंजन सिंह, गौरी शंकर साबू सहित कई लोग मौजूद थे.