विधायक इरफान के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा की अदालत ने विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी द्वारा उठाये गये बिंदु पर अदालत सुनवाई करेगी. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 12:53 AM

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा की अदालत ने विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी द्वारा उठाये गये बिंदु पर अदालत सुनवाई करेगी. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल ने रिटर्निंग अॉफिसर के पास जो दस्तावेज दिये हैं,

उसे मांगने की अनुमति देने का आग्रह किया गया. उनका कहना था कि सुनवाई में संबंधित दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी. प्रतिवादी की अोर से प्रार्थी की दलील का विरोध किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी वीरेंद्र मंडल ने चुनाव याचिका दायर कर प्रतिवादी इरफान अंसारी के निर्वाचन को चुनाैती दी है.

Next Article

Exit mobile version