जिले के पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण की तैयारी

रांची : रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों के पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए सभी प्रखंडों के पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है और प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गयी है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही पर्यटन विभाग को भेज दिया जायेगा. जिला स्तर पर पर्यटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 12:57 AM

रांची : रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों के पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए सभी प्रखंडों के पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है और प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गयी है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही पर्यटन विभाग को भेज दिया जायेगा.

जिला स्तर पर पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण का जिम्मा जिला संवर्द्धन समिति के पास होगा. सरकार ने विभिन्न पर्यटन स्थलाें को चार भागों में बांटा है. इसमें चौथी श्रेणी वाले पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेवारी समिति की होगी. समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे. वहीं, समिति में चार सदस्य होंगे. साथ ही एक विशेष आमंत्रित सदस्य व एक कार्यकारी सदस्य भी होंगे.
सराहनीय प्रयास
जिला स्तरीय संवर्द्धन समिति गठित, रांची जिले के प्रखंड चिह्नित
पर्यटन विभाग को सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजेगा जिला प्रशासन
संवर्द्धन समिति का काम
समिति जिले के एक से अधिक पर्यटन स्थलों के विकास की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण करेगी
समिति किसी स्थल व क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने के लिए अनुशंसा भेजेगी

Next Article

Exit mobile version