अंजुमन रांची का चुनाव शीघ्र कराने का निर्णय

रांची : फेडरल अंजुमन इसलामिया झारखंड की ओर से रिसालदार बाबा वैंक्वेट हाॅल डोरंडा में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में सर्वसम्मति से अंजुमन रांची का चुनाव शीघ्र कराने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने कहा कि अंजुमन की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 29 सितंबर को समाप्त हो रहा है. अगर अध्यक्ष चुनाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 5:41 AM
रांची : फेडरल अंजुमन इसलामिया झारखंड की ओर से रिसालदार बाबा वैंक्वेट हाॅल डोरंडा में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में सर्वसम्मति से अंजुमन रांची का चुनाव शीघ्र कराने का निर्णय लिया गया.
सदस्यों ने कहा कि अंजुमन की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 29 सितंबर को समाप्त हो रहा है. अगर अध्यक्ष चुनाव के पक्ष में होते, तो फरवरी में ही चुनाव संयोजक की नियुक्ति कर दी जाती, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है. बैठक में उपस्थित लोगों ने अंजुमन के वर्तमान अध्यक्ष की कार्य संस्कृति की निंदा की .
वर्तमान अंजुमन के कार्यकारिणी सदस्य सलीम, जबीउल्ला व पप्पू गद्दी ने कहा कि अगर समय रहते चुनाव नहीं हुआ, तो अंजुमन में ताला जड़ दिया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरल अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद नेसार व हाजी इजहार उल हक तथा संचालन प्रो रिजवान अली अंसारी ने किया. इस अवसर पर अहमद, नसीम,एकबाल अहमद,गुल मोहम्मद गद्दी, हलीम, रमजान कुरैशी, मोनेसार, मुजीब कुरैशी, इम्तियाज उर्रहमान, प्रो जाहिद अहमद, फारूक, एस अली, शाहिद हव्वारी पंचायत, शाहिद, राजू खान, नौशाद खान आदि ने भी विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version