जैक ने जारी किया परीक्षा परिणाम
रांची : मध्यमा (संस्कृत) के 99.41 प्रतिशत व इंटरमीडिएट वोकेशनल (व्यावसायिक) के 88.56 प्रतिशत परीक्षार्थी वर्ष 2016 की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. वोकेशनल परीक्षा में 2.58 प्रतिशत की कमी आयी है. पिछले वर्ष 2015 में मध्यमा के 99.64 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे. वहीं वोकेशनल में सफलता की दर 91.14 प्रतिशत […]
रांची : मध्यमा (संस्कृत) के 99.41 प्रतिशत व इंटरमीडिएट वोकेशनल (व्यावसायिक) के 88.56 प्रतिशत परीक्षार्थी वर्ष 2016 की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. वोकेशनल परीक्षा में 2.58 प्रतिशत की कमी आयी है. पिछले वर्ष 2015 में मध्यमा के 99.64 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे. वहीं वोकेशनल में सफलता की दर 91.14 प्रतिशत थी. शनिवार को झारखंंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा रिजल्ट जारी किया गया.
मध्यमा परीक्षा
मध्यमा-2016 की वार्षिक परीक्षा में 4967 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 4938 उत्तीर्ण हुए. उक्त परीक्षा 26 अप्रैल से ली गयी थी. 2714 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है, जबकि 2116 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए. तृतीय श्रेणी से पास करनेवालों की संख्या सिर्फ 108 रही.
प्रमंडलवार उत्तीर्ण विद्यार्थी
प्रमंडल उत्तीर्ण
द. छोटानागपुर 174
उ. छोटानागपुर 2130
पलामू 902
संतालपरगना 104
कोल्हान 1628
वर्षवार परीक्षाफल का विवरण
वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत
2005 5424 80.19
2006 6155 79.69
2007 5177 79.97
2008 3298 87.38
2009 1264 67.92
2010 864 86.65
2011 1201 91.82
2012 1547 96.74
2013 2453 96.34
2014 2805 98.83
2015 3343 99.63
वोकेशनल परीक्षा
वोकेशनल परीक्षा-2016 में 1154 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जबकि 1234 कुल विद्यार्थी पंजीकृत किये गये थे. 407 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किये गये है. 611 द्वितीय श्रेणी व चार विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है.
वर्षवार परीक्षाफल का विवरण
वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत
2007 399 96.61
2008 515 98.28
2009 842 97.11
2010 781 81.01
2011 724 82.46
2012 876 81.94
2013 892 89.37
2014 946 91.93
2015 1215 91.14