संगठन की अहम कड़ी हैं कार्यकर्ता : ताला
रांची: भाजपा हरमू व पंडरा मंडल में रविवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. हरमू मंडल में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सरकार और संगठन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता क्षेत्र और मुहल्ले से जुड़े रहते हैं. […]
रांची: भाजपा हरमू व पंडरा मंडल में रविवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. हरमू मंडल में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सरकार और संगठन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता क्षेत्र और मुहल्ले से जुड़े रहते हैं. समस्याओं के निदान और नागरीय सुविधा उपलब्ध कराने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आज हमलोग मंच पर बैठे हैं. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि अन्य दलों की तुलना में भाजपा कार्यकर्ताओं में कूट-कूट वफादारी भरी हुई है. इन्हें संगठन की ओर से जो भी काम सौंपा जाता है, उसे ईमानदारी से निभाते हैं. सम्मेलन को सांसद रामटहल चौधरी, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, मनोज मिश्रा, आशा लकड़ा, कमाल खां ने संबोधित किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी ने की व संचालन केके गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अनीष तिवारी ने किया.
कार्यकर्ताओं के दम पर ही बनी सरकार : सीपी सिंह
पंडरा मंडल की ओर से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के दम पर ही देश और राज्य में भाजपा की बहुमत की सरकार बनी है. इस अवसर पर विधायक नवीन जायसवाल, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, मेयर आशा लकड़ा, मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह, सत्यनारायण सिंह, संजय जायसवाल, पंकज वर्मा व अशोक यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सुजीत वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन दिलीप प्रसाद ने किया. मौके पर डॉ भीम प्रभाकर, नंदकिशोर अरोड़ा, राजू सिंह, उपेंद्र सिंह, सतीश चौधरी आदि मौजूद थे.