प्रदेश कांग्रेस का ढांचा बदलने की तैयारी
रांची : कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर झारखंड में नये सिरे से सांगठनिक ढांचा तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है. साथ ही प्रदेश स्तर पर नेताओं की गुटबंदी खत्म करने की भी कोशिश हो रही है. ऐसे नेताओं को भी संगठन के प्रति जवाबदेह बनाया जायेगा. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार […]
रांची : कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर झारखंड में नये सिरे से सांगठनिक ढांचा तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है. साथ ही प्रदेश स्तर पर नेताओं की गुटबंदी खत्म करने की भी कोशिश हो रही है. ऐसे नेताओं को भी संगठन के प्रति जवाबदेह बनाया जायेगा. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल, प्रदेश स्तर पर कमेटी नहीं बनेगी, बल्कि राज्य के प्रमुख नेताओं को प्रमंडलवार जिम्मेवारी दी जायेगी. प्रदेश स्तर से इसका खाका केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया गया है. इस मसले पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत पिछले दिनों प्रभारी बीके हरि प्रसाद से भी मिले थे. अब इस मामले में आलाकमान के फैसले का इंतजार है.
प्रमंडल स्तर पर बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमेटी
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमंडल स्तर पर को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने में विचार किया जा रहा है. इसमें 15 से 20 नेताओं को शामिल किया जा सकता है. संयोजक की जवाबदेही बड़े नेताओं की दी जायेगी. सभवत: प्रमंडल में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु, सुबोधकांत सहाय, धीरज साहू, मनोज यादव सहित दूसरे नेताओं को जिम्मेवारी मिल सकती है. ये नेता प्रमंडल के अंतर्गत आनेवाले जिलों में संगठन के कामकाज की निगरानी करेंगे. प्रमंडल के कामकाज की समीक्षा प्रदेश स्तर पर भी होगी़
प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाें से 31 तक मांगी है रिपोर्ट
पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने प्रमंडलवार जिलाध्यक्षों के साथ बैठक भी थी. इसमें जिलों में संगठन के हालात और कामकाज की रिपोर्ट देखी गयी. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को 31 जुलाई तक कार्यक्रम का खाका बना कर प्रदेश को सौंपने का निर्देश दिया है. प्रदेश कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी में है. इसमें जनता को गोलबंद करने का प्रयास किया जायेगा. इसके मद्देनजर जिला स्तर पर आंदोलन की तैयारी करने को कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों से अगस्त से शुरू होनेवाले जिला स्तरीय कार्यक्रम तैयार करने को कहा है.
केंद्रीय नेतृत्व नये तरीके से काम करने का मन बनाया है. संगठन का नया स्वरूप जल्द ही दिखेगा. बड़े से छोटे नेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित होगी. हमने जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की है. उन्हें आंदोलन की तैयारी में जुटने कहा गया है और रिपोर्ट मांगी गयी है़
सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस