रांची: सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर हजारों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे. पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में इसके लिए विशेष तैयारी की गयी है.
पहाड़ी मंदिर में प्रात: चार बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जायेगा. शाम में मंदिर की साफ-सफाई के पश्चात संध्या शृंगार व आरती होगी. प्रसाद का वितरण के बाद मंदिर का पट बंद हो जायेगा. इधर, रविवार देर रात स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर की ओर रवाना हुए. बोल बम के नारे से क्षेत्र गूंज उठा. इधर, काफी संख्या में श्रद्धालु वाहनों से आम्रेश्वर धाम की ओर रवाना हुए.
अरघा लगाया जायेगा : पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पहली सोमवारी की तरह चार अरघा लगाया जायेगा. इसी के सहारे भक्त बाबा को जलाभिषेक करेंगे .
रविवार को भी रही भीड़
रविवार को भी काफी संख्या में भक्तों ने पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक किया. अवकाश का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने पूरे परिवार के साथ पूजा करने आये थे.
बाजारों में चहल-पहल
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल रही. लोग पूजा के लिए फल, फूल व पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त थे. नारियल की सर्वाधिक बिक्री हुई. बाजार में नारियल 20 से 25 रुपये प्रति पीस बिक रहा था.
सेवा शिविर लगाया गया
रविवार को स्वर्णरेखा नदी तट व आम्रेश्वरधाम जानेवाले भक्तों के लिए सेवा शिविर लगाया गया था. जहां भक्तों के बीच चाय, खीर आदि वितरण किया जा रहा था. जगह-जगह पर भक्ति गीत बज रहे थे.