रांची: उद्योग विभाग द्वारा तैयार की गयी परचेज पॉलिसी पर आम लोगों से सुझाव मांगे गये हैं. साथ ही सभी विभागों से भी संबंधित सामग्री की विवरणी मांगी गयी है. 23 मई को विकास आयुक्त एके सरकार परचेज पॉलिसी के प्रस्ताव पर बैठक करेंगे.
इधर, उद्योग विभाग द्वारा परचेज पॉलिसी (झारखंड प्रोक्योरमेंट पॉलिसी-2013) का प्रारूप वेबसाइट पर डाल दिया गया है. परचेज पॉलिसी-2007 की अवधि चार अगस्त 2012 को समाप्त हो गयी है. इस कारण नयी परचेज पॉलिसी बनायी जा रही है.