चार को दिल्ली में रोड शो राजदूतों संग बैठेंगे सीएम
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास निवेशकों को अामंत्रित करने के लिए 4 व 5 अगस्त को दिल्ली में रहेंगे. फिलहाल, उद्योग विभाग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटा है. तय कार्यक्रम के मुताबिक 4 अगस्त को दिल्ली के होटल ली मेरेडियन में रोड शो होगा. मुख्यमंत्री करीब 30 उद्यमियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास निवेशकों को अामंत्रित करने के लिए 4 व 5 अगस्त को दिल्ली में रहेंगे. फिलहाल, उद्योग विभाग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटा है. तय कार्यक्रम के मुताबिक 4 अगस्त को दिल्ली के होटल ली मेरेडियन में रोड शो होगा. मुख्यमंत्री करीब 30 उद्यमियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे. इसी दिन फरवरी में होनेवाले मेगा इन्वेस्टर समिट का कर्टेन रेजर भी किया जायेगा. इन्वेस्टर समिट की एक वेबसाइट का उदघाटन व समिट का लोगो भी इसी दिन लांच किया जायेगा.
राजदूतों के साथ झारखंड में निवेश पर होगी चर्चा : मुख्यमंत्री रघुवर दास 5 अगस्त को दिल्ली में ही करीब 60 देशों के राजदूतों के साथ बैठक करेंगे. विभाग द्वारा यूएसए, यूके, अॉस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, फ्रांस जैसे देशों के राजदूतों को पांच अगस्त के लिए आमंत्रित किया गया है.
बताया गया कि राजदूतों के साथ झारखंड में निवेश के माहौल पर चर्चा की जायेगी. झारखंड की उद्योग नीति, पर्यटन नीति, सौर ऊर्जा नीति, सिंगल विंडो सिस्टम आदि की प्रति भी राजदूतों को दी जायेगी. इज अॉफ डूइंग बिजनेस में झारखंड के तीसरे स्थान पर आने, नीतियों में किये परिवर्तन आदि की जानकारी भी दी जायेगी. सीएम के साथ-साथ मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव, उद्योग एवं खान विभाग के सचिव, उद्योग निदेशक समेत विभिन्न विभागों के सचिव भी रहेंगे.
तीन स्थानों पर हो चुका है रोड शो : सीएम इसके पूर्व मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद में रोड शो कर चुके हैं. अबतक करीब 21 कंपनियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. विभाग को अनुमान है कि दिल्ली में भी कई निवेशक झारखंड में निवेश का प्रस्ताव देंगे.