आइआइएम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन आठ से

रांची: रांची सहित कुल 20 इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट (आइआइएम) में नामांकन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2016 का आयोजन चार दिसंबर 2016 को होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आठ अगस्त से 22 सितंबर 2016 (शाम पांच बजे) तक खुला रहेगा. रजिस्ट्रेशन के समय ही विद्यार्थियों को अपनी इच्छानुसार चार टेस्ट सिटी का चयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:03 AM
रांची: रांची सहित कुल 20 इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट (आइआइएम) में नामांकन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2016 का आयोजन चार दिसंबर 2016 को होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आठ अगस्त से 22 सितंबर 2016 (शाम पांच बजे) तक खुला रहेगा. रजिस्ट्रेशन के समय ही विद्यार्थियों को अपनी इच्छानुसार चार टेस्ट सिटी का चयन करना होगा. एडमिट कार्ड 18 अक्तूबर से चार दिसंबर 2016 तक डाउनलोड कर सकेंगे. देश भर में 135 टेस्ट सिटी का चयन किया गया है.

प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2017 को जारी किया जायेगा. इसकी वैधता 31 दिसंबर 2017 तक रहेगी. सामान्य व एनसी-अोबीसी विद्यार्थियों के लिए शुल्क 1700 रुपये अौर एसटी/एससी विद्यार्थियों के लिए शुल्क 850 रुपये निर्धारित किये गये हैं. इस परीक्षा में 15 प्रतिशत सीट एससी, 7.5 प्रतिशत सीट एसटी, 27 प्रतिशत सीट एनसी-अोबीसी तथा तीन प्रतिशत सीट नि:शक्तों के लिए आरक्षित है. इस टेस्ट के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. एससी, एसटी व नि:शक्त के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 45 प्रतिशत निर्धारित की गयी है.

इन अाइआइएम में नामांकन ले सकेंगे : आइआइएम रांची, इलाहाबाद, अमृतसर, बेंगलुरू, बोध गया, कोलकाता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझिकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रोहतक, संबलपुर, श्रीमौर, तिरूचिरापल्ली, उदयपुर, विशाखापट्टनम व आरजीआइआइएम शिलांग.
हेल्प नंबर जारी : विस्तृत जानकारी कैट की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए एक हेल्प डेस्क नंबर (18002663549) भी जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version