दिखा कर बढ़िया सैंपल दे रहे हैं खराब फल

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों को दिये जाने वाले फल में भारी गड़बड़ी की जाती है. अधिकारियों को सैंपल के रूप में बढ़िया क्वालिटी एवं वजन में बड़ा फल दिखाया जाता है, लेकिन जब फल मरीजों तक पहुंचता है तो क्वालिटी और वजन दोनों आधे हो जाते हैं. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:06 AM
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों को दिये जाने वाले फल में भारी गड़बड़ी की जाती है. अधिकारियों को सैंपल के रूप में बढ़िया क्वालिटी एवं वजन में बड़ा फल दिखाया जाता है, लेकिन जब फल मरीजों तक पहुंचता है तो क्वालिटी और वजन दोनों आधे हो जाते हैं. सोमवार को एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जब उपाधीक्षक को दिखाने वाली थाली में बड़ा अनार व सेब था.
ऐसे पकड़ में आया मामला : सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर रिम्स में मरीजों को दिये जाने वाले फल का जायजा ले रहे थे. उन्हें यह जानकारी थी कि उपाधीक्षक को बढ़िया क्वालिटी का सेब और अनार दिखाने के लिए गया हुआ है. वह शिकायत करने उपाधीक्षक के पास गये. वहां सैंपल डायट की थाली में बड़ा-बड़ा सेब, अनार एवं चिकन भेजा गया था. उन्होंने भरती मरीजों को दिये गये फल से मिलान करने को कहा. फल आने उपाधीक्षक भी अचंभित हो गयीं.
जिम्मेदारी तय होने के बाद भी नहीं हुआ सुधार : रिम्स प्रबंधन ने किचन से मरीजों तक पहुंचने वाले फल एवं भोजन की क्वालिटी के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. इसके बावजूद सुधार नहीं हो रहा है. सप्लायर अब भी दोयम दर्जे के फल और सब्जी की आपूर्ति कर रहे हैं. किचन कर्मचारी उन फलों और सब्जियों को किचन के स्टोर में रख भी लेते हैं. बांटने वाले मरीजों को जैसा मिलता है, वैसा बांट देते हैं.
मरीजों को नहीं दें आम
रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने स्टोर क्लर्क एवं डायटिशियन को निर्देश दिया है कि मरीजों को अभी आम नहीं दे, क्योंकि आम की क्वालिटी बाजार में बढ़िया नहीं है. आम की जगह मौसमी फल ही दें.
अगर सैंपल और मरीजों को दिये जाने वाले फल में अंतर है तो यह गलत है. ऐसा होना नहीं चाहिए. किचन को सुधारने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. शीघ्र ही परिवर्तन दिखायी देगा.
डॉ बीलएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version