मेडिकल प्रवेश परीक्षा में वरुण स्वाति टॉपर

रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने झारखंड कंबाइंड (पीसीबी समूह) का परीक्षाफल जारी कर दिया है. अनुसूचित जाति कैटेगरी की वरुण स्वाति को स्टेट टॉपर बनी हैं. कुल 150 अंकों की परीक्षा में उन्हें भाैतिकी में 47.5 अंक, रसायन शास्त्र में 35 और जीव विज्ञान में 43.75 अंक मिला है. स्वाति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:07 AM
रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने झारखंड कंबाइंड (पीसीबी समूह) का परीक्षाफल जारी कर दिया है. अनुसूचित जाति कैटेगरी की वरुण स्वाति को स्टेट टॉपर बनी हैं. कुल 150 अंकों की परीक्षा में उन्हें भाैतिकी में 47.5 अंक, रसायन शास्त्र में 35 और जीव विज्ञान में 43.75 अंक मिला है. स्वाति को कुल 126.25 अंक प्राप्त हुए हैं.

वहीं बीसी-वन कैटेगरी के लक्की आनंद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. उन्हें कुल 125.75 अंक मिले हैं, जबकि तीसरे स्थान पर रही सामान्य कैटेगरी की शिल्पी कुमारी को 125.25 अंक मिले हैं. सामान्य कैटेगरी के राहुल कुमार डे व अपराजिता को 124-124 अंक मिले हैं. दोनों चौथे स्थान पर हैं. पांचवें स्थान पर अनुसूचित जनजाति कैटेगरी की प्रियंका सोरेन रही. 12 जून को झारखंड कंबाइंड की परीक्षा ली गयी थी. पीसीबी समूह में लगभग 13,900 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित प्रवेश परीक्षा कुल 150 अंकों का था. पीसीएम (इंजीनियरिंग समूह) का परीक्षाफल पहले ही जारी हो चुका है. प्रथम राउंड की काउंसेलिंग भी हो चुकी है.

50 प्रतिशत अंक लानेवाले की एमबीबीएस के लिए होगी काउंसेलिंग
50 प्रतिशत अंक लानेवाले सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी एमबीबीएस की काउंसेलिंग में शामिल हो सकेंगे. वहीं एससी, एसटी,बीसी-वन व बीसी-टू के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित है. काउंसेलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस, होम्योपैथ व पशुचिकित्सा विज्ञान (वेटनरी) में नामांकन के लिए कॉलेजों का आवंटन किया जायेगा. होम्योपैथ व पशुचिकित्सा विज्ञान में नामांकन के लिए कोई कट अॉफ मार्क्स तय नहीं है.
तीन मेडिकल कॉलेजों में है एमबीबीएस की 286 सीटें
झारखंड कंबाइंड परीक्षा से राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 286 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. रिम्स (रांची) में 122 सीटें और एमजीएम (जमशेदपुर) व पीएमसीएच (धनबाद) में 82-82 सीटें निर्धारित हैं. काउंसेलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को उक्त कॉलेज आवंटित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version