यूपीएससी की परीक्षा सात को, 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये
रांची: यूपीएससी की परीक्षा सात अगस्त को होगी. इसके लिए रांची में 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले सीटिंग प्लान […]
रांची: यूपीएससी की परीक्षा सात अगस्त को होगी. इसके लिए रांची में 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले सीटिंग प्लान विभिन्न केंद्रों के नोटिस बोर्ड में चिपका दें, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी न हो.
परीक्षा दो पालियों(सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तथा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक) में हाेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा से संबंधित सारी सामग्री उपलब्ध करा दी जाये. साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद निर्धारित समयावधि में उत्तर पुस्तिकाओं व अन्य दस्तावेजों को डाकघर भिजवाना सुनिश्चित करें.
बैठक मंे उपायुक्त मनोज कुमार,एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, संघ लोक सेवा आयोग के सचिव, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
जाम न हो, इसका ध्यान रखें : आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती रहे. विधि-व्यवस्था काे भी बहाल रखें. जाम की स्थिति न बने इसका खास ध्यान रखें, ताकि परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
सारी सुविधाएं हों : आयुक्त ने कहा कि संघ लोग सेवा आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए निर्बाध बिजली व पेयजल की भी सुविधा रहे. हर परीक्षा केंद्रों में पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था रहे.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पाबंदी : परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट ले जाने पर पाबंदी है. किसी तरह का मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलकुलेटर, कैमरा व चिप आदि लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं आना है. हर परीक्षा केंद्र में तीन वरीय पुरुष पदाधिकारी व दो महिला पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेें. परीक्षा हॉल में जाने से पहले परीक्षार्थियों की बारिकी से जांच करें इसके बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दें. परीक्षार्थियों को पानी की बोतल भी परीक्षा केंद्र तक नहीं ले जानी है.
दिव्यांग परीक्षार्थियों को नियमत: सुविधा दें : आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि दिव्यांग परीक्षार्थियों को नियमत: हर सुविधा उपलब्ध कराना केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी है.