रिम्स में हार्ट सर्जरी की हो रही व्यवस्था, एम्स के एक्सपर्ट की राय पर लिये जायेंगे उपकरण
रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में शुरू होने वाली हार्ट सर्जरी के उपकरणों के लिए एजेंसी का चयन एम्स के एक्सपर्ट करेंगे. रिम्स में कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) का कोई एक्सपर्ट नहीं है. ऐसे में लिस्ट में शामिल कंपनियों में से उपकरण उपलब्ध कराने वाली कंपनी का अंतिम चयन एम्स के एक्सपर्ट […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में शुरू होने वाली हार्ट सर्जरी के उपकरणों के लिए एजेंसी का चयन एम्स के एक्सपर्ट करेंगे. रिम्स में कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) का कोई एक्सपर्ट नहीं है. ऐसे में लिस्ट में शामिल कंपनियों में से उपकरण उपलब्ध कराने वाली कंपनी का अंतिम चयन एम्स के एक्सपर्ट की राय पर होगा.
खास बात यह है कि रिम्स के सीटीवीएस में उपकरण एवं सामन की सप्लाई के लिए देश की बड़ी व नामी कंपनियों ने रुचि दिखायी है. सूत्राें की मानें तो रिम्स प्रबंधन भी अपने सो बड़ी एवं प्रतिष्ठित कंपनियों काे जोड़ना चाहता है. वैसे, सीटीवीएस विंग के लिए बिडिंग में 16 कंपनियों ने भाग लिया है, जिनके कागजात की जांच चल रही है.
इस साल अंत तक शुरू होनी है हार्ट सर्जरी
रिम्स में हार्ट सर्जरी विंग का शुभारंभ इस साल के अंत तक होना है.
इसके लिए एम्स के सीटीवीएस विंग
की मदद ली जा रही है. चिकित्सकों एवं पूरी टीम के चयन की प्रक्रिया
चल रही है. एक चिकित्सक को जीबी पंत से रिम्स में योगदान की तैयारी चल रही है. अन्य मैन पावर के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास रोस्टर तैयार किया गया है.
हमारे यहां सीटीवीएस के एक्सपर्ट नहीं है, इसलिए उपकरण एवं मैन पावर के लिए हमें एम्स की मदद लेनी है. हम चाहते हैं कि देश की साफ-सुथरी छवि वाली बेहतर एजेंसी का चयन हो. पूरी पार्दशिता के साथ एजेंसी का चयन किया जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स