शौचालय निर्माण के लिए दी जानेवाली राशि की यह पहली किस्त है. योजना के तहत 12 हजार रुपये मिलते हैं. पहली किस्त में कुल राशि का आधा छह हजार रुपये दिये जाते हैं. नोटिस में पैसे डकारनेवाले लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन लोगों ने एक सप्ताह के अंदर शौचालय का निर्माण नहीं कराया, तो निगम उन पर कानूनी कार्रवाई करेगा. इसके तहत सूद सहित पैसे लौटाने होंगे.
Advertisement
नगर निगम: पहली किस्त का पैसा लेनेवालों को भेजा गया नोटिस, शौचालय के पैसे खा गये 823 लोग
रांची: ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत शहर के हर घर में शौचालय का निर्माण किया जाना है. इस योजना के तहत राजधानी के 823 लोग सहयोग राशि लेकर उसे खा गये और शौचालय का निर्माण किया ही नहीं. अब इन लोगों को िनगम द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है. इस योजना के तहत नगर […]
रांची: ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत शहर के हर घर में शौचालय का निर्माण किया जाना है. इस योजना के तहत राजधानी के 823 लोग सहयोग राशि लेकर उसे खा गये और शौचालय का निर्माण किया ही नहीं. अब इन लोगों को िनगम द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है. इस योजना के तहत नगर निगम लगभग 49 लाख 38 हजार रुपये का भुगतान कर चुका है.
शौचालय निर्माण के लिए दी जानेवाली राशि की यह पहली किस्त है. योजना के तहत 12 हजार रुपये मिलते हैं. पहली किस्त में कुल राशि का आधा छह हजार रुपये दिये जाते हैं. नोटिस में पैसे डकारनेवाले लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन लोगों ने एक सप्ताह के अंदर शौचालय का निर्माण नहीं कराया, तो निगम उन पर कानूनी कार्रवाई करेगा. इसके तहत सूद सहित पैसे लौटाने होंगे.
योजना के तहत ऐसे मिलती है मदद
योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए रांची नगर निगम लाभुकों को 12 हजार की सहायता राशि देता है. राशि की पहली किस्त छह हजार रुपये लाभुक को पहले मिलते हैं. बाकी के छह हजार रुपये शौचालय के निर्माण के बाद मिलते हैं. 823 लाभुक भी ऐसे हैं, जिन्होंने निगम से प्रथम किस्त की राशि तो ले ली, लेकिन शौचालय नहीं बनवाया.
17 हजार आवदेनों में 13500 को मिली मंजूरी
रांची नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 17 हजार लाभुकों ने आवेदन दिया है. इनमें से 13500 लाभुकों के सूची में निगम अधिकारियों ने अप्रूव कर दिया है. इन लाभुकों में से 5818 लोगों काे प्रथम किस्त की छह हजार की राशि निगम ने रिलीज भी कर दी है.
शौचालय निर्माण के 425 आवेदन आये कैंप में
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण किये जाने को लेकर बुधवार को नगर निगम के सिटी मैनेजर मो शाहिद के नेतृत्व में वार्ड नंबर 55 के चोरिया टोली, तिरंगा चौक व गढ़ाडीह में कैंप लगाया गया. सुबह सात बजे से लगे इस कैंप में शाम तक शौचालय निर्माण के लिए 425 लोगों ने आवेदन दिया. मौके पर उपस्थित टैक्स कलेक्टरों ने इस दौरान सबके कागजात इकट्ठा किये. जांच के बाद लाभुकों के खाते में शौचालय निर्माण के पहली किस्त भेज दी जायेगी.
की जायेगी कार्रवाई
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 5818 लाभुकों को रांची नगर निगम ने प्रथम किस्त की राशि दे दी है. इसमें से 823 लाभुकाें ने पैसे ले लिये, लेकिन अनुरोध के बावजूद शौचालय नहीं बनवाया. अब निगम ऐसे लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई करेगा. ऐसे लोगों से हम सूद समेत पैसा वापस लेंगे.
प्रमोद भट्ट, कार्यपालक अभियंता रांची नगर निगम वाटर बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement