बिना ऑपरेशन किये 20 मरीजों को छुट्टी
रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स के हड्डी विभाग में भरती मरीजों को इलाज पूरा किये बिना ही छुट्टी दी जा रही है. मरीजों को यह कहा जा रहा है कि सीआर्म मशीन चलानेवाला टेक्निशियन नहीं है, इसलिए ऑपरेशन नहीं हो सकता है. टेक्निशियन ले आओ, तभी मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स के हड्डी विभाग में भरती मरीजों को इलाज पूरा किये बिना ही छुट्टी दी जा रही है. मरीजों को यह कहा जा रहा है कि सीआर्म मशीन चलानेवाला टेक्निशियन नहीं है, इसलिए ऑपरेशन नहीं हो सकता है. टेक्निशियन ले आओ, तभी मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में रखो, नहीं तो अस्पताल से ले जाओ. ऐसी बात से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
गरीब परिजन मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने को विवश है. एक मरीज ने छुट्टी दिये जाने पर रिम्स अधीक्षक से शिकायत भी की. टेक्निशियन नहीं होने के कारण हड्डी विभाग में भरती 20 मरीजों का ऑपरेशन प्रभावित है. मरीजों को छुट्टी दी जा रही है. सोमवार को भी एक मरीज को छुट्टी दे दी गयी. यह स्थिति 15 दिनों से बनी हुई है. रिम्स प्रबंधन की ओर से टेक्निशियन की व्यवस्था नहीं की जा रही है.
केस स्टडी
हजारीबाग निवासी रामकुमार साव रिम्स के हड्डी विभाग में 14 जनवरी से भरती हैं. डॉ एलबी मांझी की देखरेख में रामकुमार का इलाज चल रहा है. उनकी जांघ की हड्डी टूट गयी थी. डॉक्टर ने भरती कर इलाज किया, लेकिन सोमवार को ऑपरेशन किये जाने की बात आयी, तो डॉक्टर ने कहा कि टेक्निशियन नहीं है. घर ले जाओ.