30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सुअवसर: मोमेंटम झारखंड का शुभारंभ, सीएम बोले राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए बिछा रखा है रेड कारपेट

नयी दिल्ली/रांची: समारोह को संबोिधत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में निवेश का सबसे उपयुक्त वातावरण है. नैसर्गिक संपदा, सहज औद्योगिक माहौल, सरकार के निर्णय लेने की शक्ति और सकारात्मक नीतियों के कारण झारखंड निवेशकों की पहली पसंद बना है. झारखंड में नक्सली हिंसा गुजरे वर्षों की बात हो गयी. इस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली/रांची: समारोह को संबोिधत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में निवेश का सबसे उपयुक्त वातावरण है. नैसर्गिक संपदा, सहज औद्योगिक माहौल, सरकार के निर्णय लेने की शक्ति और सकारात्मक नीतियों के कारण झारखंड निवेशकों की पहली पसंद बना है. झारखंड में नक्सली हिंसा गुजरे वर्षों की बात हो गयी.

इस मौके पर डिजिटल झारखंड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभियान के लोगो व वेबसाइट की लांचिंग की गयी. कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार और सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी के साथ निवेश का करार हुआ. इसके तहत झारखंड में एसीसी कंपनी 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वहीं आइटी कंपनी एचपी के साथ भी राज्य सरकार ने करार किया. इसके तहत एचपी हेल्थ केयर, सूचना तकनीक प्रशिक्षण क्षमता संवर्द्धन आदि के क्षेत्र में निवेश करेगी.
दूरदर्शी थे जमशेदजी टाटा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रसिद्ध उद्योगपति जमशेदजी नसेरवानजी टाटा को याद करते हुए कहा कि वे दूरदर्शी थे. तभी उन्होंने दशकों पहले निवेश के लिए झारखंड को चुना. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बने सकारात्मक वातावरण, गुड गवर्नेंस व सुदृढ़ विधि व्यवस्था की वजह से अब फिल्मों की शूटिंग झारखंड में हो रही हैं. अनुपम खेर, विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह, महेश भट्ट जैसे कलाकार व फिल्मकार झारखंड में शूटिंग कर रहे हैं. पतरातू में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए 200 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गयी है.
पंचायतें जुड़ेंगी इंटरनेट से
श्री दास ने कहा कि दिसंबर 2017 तक सभी पंचायतें इंटरनेट से जुड़ जायेंगी. इससे डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. राज्य में उपलब्ध संसाधनों की चर्चा करते हुए श्री दास ने कहा भारत की खनिज संपदा का 40 प्रतिशत झारखंड में है. खनिज संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं गुड गवर्नेंस को लेकर झारखंड मेक इन इंडिया अभियान में मुख्य भूमिका निभायेगा. झारखंड को वर्ष 2020 तक एक पूर्ण विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से 20 लाख युवाओं को विविध क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
रक्षा शक्ति विवि का सत्र इसी वर्ष से शुरू होगा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रस्तावित झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का सत्र इसी वर्ष से शुरू होगा. गुजरात एवं राजस्थान के बाद झारखंड रक्षा शक्ति विवि स्थापित करने वाला तीसरा राज्य होगा. झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना प्राथमिकताओं में से एक है. सरकार बैद्यनाथ धाम, आंजन धाम,रजरप्पा मंदिर और पारसनाथ समेत अन्य पर्यटन केंद्रों के विकास की योजना क्रियान्वित करने में जुटी है.
झारखंड असीम अवसरों वाला प्रदेश : राजबाला
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि झारखंड असीम अवसरों एवं संभावनाओं वाला प्रदेश है. लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों पर फोकस किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी, देवघर स्थित प्लास्टिक पार्क, रांची स्थित मेगा फूड पार्क, रांची स्थित जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क, मूरी व लोहरदगा स्थित अल्युमिनियम पार्क निवेशकों के लिए आधारभूत संरचना के साथ तैयार है. जमशेदपुर, हजारीबाग और सरायकेला में तीन नये फूड पार्कों का निर्माण होना है. ग्रेटर रांची के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होना है, जिसमें 20 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य है.
निवेशकों को मिलेगी सारी सुविधाएं : संजय कुमार
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि झारखंड पूर्वोत्तर भारत का गेटवे है. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने में झारखंड का देश में पांचवां स्थान है. रांची शीघ्र ही मेडिकल हब बनेगा. उन्होंने निवेशकों को झारखंड आने का न्योता दिया, साथ ही कहा कि उन्हें यहां राज्य सरकार सारी सुविधाएं देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels