अतिक्रमण करनेवाली भवन मालकिन पर केस
रांची: वार्ड नंबर छह के बांधगाड़ी मोहल्ले में हो रहे जलजमाव पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इस संबंध में नगर आयुक्त ने नाली का अतिक्रमण करने वाली भवन मालकिन बच्ची देवी पर केस दर्ज किया है. नगर आयुक्त ने आदेश पारित किया है कि भवन मालकिन अविलंब नाली को अतिक्रमण मुक्त […]
रांची: वार्ड नंबर छह के बांधगाड़ी मोहल्ले में हो रहे जलजमाव पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इस संबंध में नगर आयुक्त ने नाली का अतिक्रमण करने वाली भवन मालकिन बच्ची देवी पर केस दर्ज किया है. नगर आयुक्त ने आदेश पारित किया है कि भवन मालकिन अविलंब नाली को अतिक्रमण मुक्त करें. साथ ही भविष्य में नाली पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो, इसका ध्यान रखा जाये.
एक सप्ताह में फिजिबिलिटी रिपोर्ट दें कार्यपालक अभियंता : वहीं नगर आयुक्त को आवेदन देकर बच्ची देवी ने कहा है कि मोहल्ले के अन्य लोगों द्वारा सड़क को ऊंचा कर दिये जाने के कारण जलजमाव की यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस पर नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया है कि एक सप्ताह में पूरे मोहल्ले में जल निकासी को लेकर बेहतर कदम उठायें और रिपोर्ट दाखिल करें, ताकि आगे निगम उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर सके.
उप महापौर से मिला प्रतिनिधिमंडल : बांधगाड़ी में हुए जलजमाव को लेकर गुरुवार को मोहल्ले की महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल उप महापौर संजीव विजयवर्गीय से पार्षद अशोक खलखो के नेतृत्व में मिला. इस दौरान उप महापौर ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का निदान शीघ्र किया जायेगा.
अवैध निर्माण का भी केस दर्ज हुआ
नाली का अतिक्रमण किये जाने के मामले में निगम के टाउन प्लानर ने बच्ची देवी के मकान की नापी की. नापी में यह बात सामने आयी कि भवन का निर्माण नक्शे का विचलन कर किया गया है. नक्शा में विचलन किये जाने पर भवन मालकिन पर अवैध निर्माण का मामला भी दर्ज किया गया है.