रिम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं संतोष दांगी

रांची: बांधगाड़ी निवासी संतोष कुमार दांगी रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं. उनका इलाज न्यूरो सर्जन डॉ अनिल कुमार की देखरेख में चल रहा है. संतोष कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम के यहां बिजली का काम करते समय घायल हो गये थे. उन्हें सिर में चोट लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 12:27 AM

रांची: बांधगाड़ी निवासी संतोष कुमार दांगी रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं. उनका इलाज न्यूरो सर्जन डॉ अनिल कुमार की देखरेख में चल रहा है. संतोष कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम के यहां बिजली का काम करते समय घायल हो गये थे. उन्हें सिर में चोट लगी है. विधायक व परिजनों ने संतोष को पहले रिम्स में भरती कराया. इसके बाद उन्हें मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया. मेडिका में सर्जरी हुई, लेकिन पैसा खत्म होने के बाद परिजनाें ने उन्हें दुबारा रिम्स में शिफ्ट किया है.

लाखों का कर्ज, अब घर बिकने की नौबत : संतोष की पत्नी कुमारी ममता रानी ने बताया कि मेडिका में इलाज के दौरान काफी रुपये खर्च हुए. ऑपरेशन में साढ़े छह लाख खर्च हुए. कर्ज लेकर इलाज करा रहे हैं. अब घर बिकने की नौबत आ गयी है. चिकित्सकों ने बताया कि होश में आने के लिए इंतजार करना होगा. विधायक श्री राम मदद कर रहे हैं.
इलाज में हर संभव मदद कर रहा हूं : विधायक : कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने बताया कि इलाज में हर संभव मदद कर रहा हूं. अस्तपाल में भरती कराने से लेकर आर्थिक मदद तक कर रहा हूं. शहर की सामाजिक संस्थाओं से मिल कर संतोष के लिए पैसा जुटा रहा हूं. जहां तक होगा, हर संभव मदद करूंगा.

Next Article

Exit mobile version