दो दिन इंतजार के बाद राज्यपाल को दिया ज्ञापन

रांची : अपनी मांगों को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के 1500 युवा जमशेदपुर से 130 किमी की पदयात्रा करते हुए शुक्रवार को राजधानी पहुंचे थे. चूंकि राज्यपाल झारखंड के बाहर थीं, इसलिए तय हुआ कि राज्यपाल के राजधानी लौटने पर उनसे मुलाकात की जायेगी, उसके बाद ही वापस लौटेंगे. दो दिनों के इंतजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 8:27 AM
रांची : अपनी मांगों को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के 1500 युवा जमशेदपुर से 130 किमी की पदयात्रा करते हुए शुक्रवार को राजधानी पहुंचे थे. चूंकि राज्यपाल झारखंड के बाहर थीं, इसलिए तय हुआ कि राज्यपाल के राजधानी लौटने पर उनसे मुलाकात की जायेगी, उसके बाद ही वापस लौटेंगे.
दो दिनों के इंतजार के बाद राज्यपाल राजधानी आयीं. हो समाज के लोगों ने राज्यपाल से मिल कर उनको अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. उनका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे थे.
राज्यपाल से हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने, कोल्हान प्रमंडल के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों मेें हो भाषा के शत-प्रतिशत शिक्षकों की नियुक्ति करने आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड, मानकी- मुंडा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए हर मौजा में कार्यालय भवन के निर्माण और कोल्हान विवि व रांची विवि में हो भाषा के स्वतंत्र विभाग खोलने की मांग की. मौके पर विधायक चंपई सोरेन, विधायक दीपक बिरुआ समेत हो समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version