जगन्नाथपुर थाना का घेराव

27 जुलाई को भूतपूर्व सैनिक व जमीन कारोबारी एतवा कच्छप की घर के सामने कर दी गयी थी हत्या रांची/हटिया : हटिया निवासी जमीन करोबारी पूर्व सैनिक एतवा कच्छप की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हटिया के ग्रामीणों ने रविवार दिन के 12 से एक बजे तक जगन्नाथपुर थाना का घेराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 8:31 AM
27 जुलाई को भूतपूर्व सैनिक व जमीन कारोबारी एतवा कच्छप की घर के सामने कर दी गयी थी हत्या
रांची/हटिया : हटिया निवासी जमीन करोबारी पूर्व सैनिक एतवा कच्छप की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हटिया के ग्रामीणों ने रविवार दिन के 12 से एक बजे तक जगन्नाथपुर थाना का घेराव किया़ घेराव का नेतृत्व कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने किया़ घेराव कर रहे ग्रामीण पुलिस से नाराज थे़ मृतक की पत्नी अाशा कच्छप ने अारोप लगाया है कि पुलिस अपराधियों से मिल गयी है, इस कारण अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है़ कांग्रेस नेता आलाेक दुबे ने कहा कि हटिया में अपराध बढ़ गया है़ ग्रामीण व आदिवासी अपने-अाप को असुरक्षित महसूस कर रहे है़ं प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने एक सप्ताह के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया़ थाना प्रभारी ने ग्रामीणों काे कहा हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है़ शीघ्र ही अपराधी गिरफ्त में होंगे़
गौरतलब है कि हटिया निवासी भूतपूर्व सैनिक व जमीन कारोबारी एतवा कच्छप की हत्या उसके घर सामने 27 जुलाई को हुई थी़ इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ बाद में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया था़, लेकिन अब तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है़

Next Article

Exit mobile version