आप का कार्यकर्ता सम्मेलन 21 को जमशेदपुर में
रांची : आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 21 अगस्त को जमशेदपुर में आयोजित किया जायेगा़ आप की मीडिया प्रभारी यासमीन लाल ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष और झारखंड के प्रभारी व दिल्ली के पार्टी विधायक संजीव झा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे़ राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हर जिला से पार्टी […]
रांची : आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 21 अगस्त को जमशेदपुर में आयोजित किया जायेगा़ आप की मीडिया प्रभारी यासमीन लाल ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष और झारखंड के प्रभारी व दिल्ली के पार्टी विधायक संजीव झा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे़ राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हर जिला से पार्टी नेता पहुंचेंगे़
इधर रविवार को आप पार्टी की बैठक राजधानी में हुई़ इसमें कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी़ ज्यादा से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की रणनीति बनी़ रांची जिला मेें संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया़ बैठक मेें सुधीर कुमार, एसके सिंह, परवेज सज्जाद, जय मल्लिक प्रभात, सुशील कुमार, नसरिना शाहिन, लक्ष्मण सिंह सहित कई नेता शामिल हुए़