रूपानी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए रघुवर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विजय रूपानी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. शपथ ग्रहण के बाद श्री दास ने विजय रूपानी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. श्री दास इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुबह नौ बजे विशेष विमान से अहमदाबाद गये थे. वहां […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विजय रूपानी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. शपथ ग्रहण के बाद श्री दास ने विजय रूपानी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. श्री दास इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुबह नौ बजे विशेष विमान से अहमदाबाद गये थे. वहां से लौटने के बाद श्री दास जमशेदपुर चले गये.
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अाडवाणी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मौजूद थे.