अधीक्षण अभियंता के 26 पद रिक्त, काम पर असर
हाल पथ निर्माण संवर्ग का रांची. पथ निर्माण संवर्ग के कई कार्यपालक अभियंता 12 साल से एक ही पद पर हैं. अभी तक उन्हें अधीक्षण अभियंता पद पर प्रोन्नति नहीं मिल रही है, जबकि अधीक्षण अभियंता के करीब 26 पद रिक्त हैं. इसका असर कामकाज पर पड़ रहा है. एक अधीक्षण अभियंता को कई जगहों […]
हाल पथ निर्माण संवर्ग का
रांची. पथ निर्माण संवर्ग के कई कार्यपालक अभियंता 12 साल से एक ही पद पर हैं. अभी तक उन्हें अधीक्षण अभियंता पद पर प्रोन्नति नहीं मिल रही है, जबकि अधीक्षण अभियंता के करीब 26 पद रिक्त हैं. इसका असर कामकाज पर पड़ रहा है. एक अधीक्षण अभियंता को कई जगहों का प्रभार देकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है.
दो साल पहले सरकार ने 38 कार्यपालक अभियंता (इइ)को अधीक्षण अभियंता (एसइ) बनाया था. अब उनमें से 23 अधीक्षण अभियंता ही बचे हैं़. संवर्ग व गैर संवर्ग मिला कर कुल 63 पद अधीक्षण अभियंता के हैं. बाद मेेें न्यायालय के आदेश के बाद 14 अन्य अभियंताअों को भी अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रोन्नति दी गयी. अभी भी एसइ के 26 पद खाली हैं.
एसइ संभाल रहे मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख का काम : अभी मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख का कामकाज अधीक्षण अभियंता संभाल रहे हैं. इन्हीं के भरोसे मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख के कुल 14 पदों को भी चलाया जा रहा है. यानी 37 अधीक्षण अभियंता 14 मुख्य अभियंता/अभियंता प्रमुख व 63 अधीक्षण अभियंता की भी जिम्मेवारी उठा रहे हैं.