हर-हर महादेव से गूंजा आम्रेश्वर धाम

खूंटी:सावन की तीसरी सोमवारी को अंगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वर धाम में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. अनुमान के मुताबिक करीब 50 हजार भक्तों ने जलाभिषेक किया. प्रात: चार बजे से ही शिवभक्त कांवर लेकर बिचना नदी तट पर पहुंचने लगे थे. यहां स्नान-ध्यान के बाद भक्तों ने कांवर उठाया व आम्रेश्वर धाम में भोले बाबा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 1:01 AM
खूंटी:सावन की तीसरी सोमवारी को अंगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वर धाम में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. अनुमान के मुताबिक करीब 50 हजार भक्तों ने जलाभिषेक किया. प्रात: चार बजे से ही शिवभक्त कांवर लेकर बिचना नदी तट पर पहुंचने लगे थे.

यहां स्नान-ध्यान के बाद भक्तों ने कांवर उठाया व आम्रेश्वर धाम में भोले बाबा पर जलाभिषेक किया. सोमवारी को लेकर रांची, खूंटी, सिमडेगा, अोड़िशा के समीपवर्ती क्षेत्र व गुमला समेत अन्य जगहों से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे. भक्तों की भीड़ के मद्देनजर तड़के चार बजे ही मंदिर का मुख्य कपाट खोल दिया गया था. आम्रेश्वर धाम परिसर स्थित बजरंग बली, राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी पूरे दिन भक्तों की भीड़ रही.

सोमवारी को लेकर धाम परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट की गयी थी. भक्तों को सुविधा मुहैया कराने को लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महासचिव सुरेंद्र मिश्र, अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, श्रीपाल जैन, कैलाश भगत, मोतीलाल, प्रीतम कुमार, सुखदेव भगत, महेंद्र अग्रवाल, जगदीश शर्मा, जगदीश नाग, मनोज कुमार, दुर्गा महतो, दुर्गा भगत, अरुण कर, छोटू महतो, आनंद वर्मा, प्रेमचंद महतो, सत्यजीत कुंडू आदि सक्रिय रहे. इधर सोनपुरगढ़ के नकटी मंदिर सहित खूंटी के महादेव मंडा व अन्य शिवालयों में भी काफी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया.

Next Article

Exit mobile version